Chamba: आरडी स्कीम के नाम पर लोगाें से ठगी! 13 माह तक वसूले पैसे और फिर नहीं दिया सामान

Edited By Vijay, Updated: 02 Jul, 2025 02:15 PM

people duped in the name of rd scheme in chamba

चम्बा में एक निजी कंपनी ने आरडी स्कीम के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसे लेकर ठगी कर डाली है। उक्त कंपनी ने लोगों से 13 माह तक पैसे एकत्रित किए, जिसके बाद अब न तो उन्हें सामान दिया गया और न ही उनके पैसे वापस किए गए।

चम्बा (रणवीर): चम्बा जिला के भोले-भाले लोगों से एक निजी कंपनी ने आरडी स्कीम के नाम पर पैसे लेकर ठगी कर डाली है। कंपनी ने एलईडी टीवी, वाॅशिंग मशीन और किचन कॉम्बो पैक जैसे ईनाम देने का लालच देकर 13 माह तक हर महीने 1000-1000 रुपए की किस्तें जमा करवाईं, लेकिन तय समय पूरा होने के बावजूद न तो लोगों को ईनाम दिया गया और न ही उनकी जमा राशि वापस की गई। अब कंपनी के पदाधिकारी न तो संपर्क में हैं और न ही कोई दफ्तर ही क्षेत्र में मौजूद है, जिससे लोगों में भारी रोष है।

ठगी का शिकार हुए लोगों में पंकु, रमेश, कार्तिक समेत अन्याें ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व चम्बा में एक नामी कंपनी ने उनके साथ आरडी शुरू करने की पेशकश रखी, जिसके बदले में उन्हें एलईडी टीवी, वाॅशिंग मशीन, किचन काेंबो पैक समेत अन्य उपहार देने की बात कही गई। इसके लिए लोगों से हर माह 1000 रुपए जमा करवाने को कहा गया। इस आरडी को 13 माह तक जमा करवाया जाना था, जिसके बाद उन्हें ईनामी सामान दिया जाना था, लेकिन अब 16 माह बीत जाने के बाद भी न तो लोगों को ईनाम का सामान मिला है और न ही उनके पैसे वापस किए गए हैं। 

ठगी का शिकार हुए लोगों ने इस बारे में कंपनी के पदाधिकारियों समेत अन्य कर्मचारियों से भी बात की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कंपनी के एमडी से बात करने पर फोन काट दिया जाता है। उन्हाेंने बताया कि कंपनी की तरफ से चम्बा में न तो कोई कार्यालय खोला गया है और न ही किसी प्रकार के सामान को रखने की कोई व्यवस्था है। शातिर ठग चलते-फिरते ही लोगों को इस प्रकार की आरडी समेत अन्य योजनाओं को बताकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। हालांकि ठगी का शिकार हुए लोगों ने इस बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन उन्हाेंने चम्बा के लाेगों से अह्वान किया है कि वे किसी भी प्रकार की कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऐसे प्रलोभन में न आएं। 
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!