Mandi: बस हादसे में घायलाें की मदद करने वाले युवाओं को सम्मानित करेंगे पवन ठाकुर

Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2025 07:02 PM

pawan thakur will honor the youth who helped the injured in bus accident

मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में मसेरन के निकट तारंगला में हाल ही में हुए बस हादसे में घायलों की जान बचाने में जुटे स्थानीय युवाओं की मानवीय भावना को देखते हुए कांग्रेस नेता पवन ठाकुर ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है।

सरकाघाट/मंडी (रजनीश): मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में मसेरन के निकट तारंगला में हाल ही में हुए बस हादसे में घायलों की जान बचाने में जुटे स्थानीय युवाओं की मानवीय भावना को देखते हुए कांग्रेस नेता पवन ठाकुर ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है। यह सम्मान समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा, जिसकी तारीख और स्थान की घोषणा आगामी दिनों में की जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव और सरकाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुके पवन ठाकुर ने कहा कि हादसा बेहद दुखद था, लेकिन जिस तरह से स्थानीय  युवाओं ने बिना किसी स्वार्थ के घायलों की मदद की, वह समाज के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि समाज में सेवा और सहयोग की भावना और प्रबल हो।

पवन ठाकुर ठाकुर ने जानकारी दी कि सरकार भी हादसे के बाद से सक्रिय है। घायल व्यक्तियों का इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक, हमीरपुर और एम्स बिलासपुर में चल रहा है, जहां उनका उपचार पूरी तरह निशुल्क किया जा रहा है। प्रशासन भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!