Breaking

Solan: हाइड्रा से टकराया तेज रफ्तार ट्राला, 3 वाहनों में लगी

Edited By Kuldeep, Updated: 14 May, 2025 11:09 PM

parwanoo road accident

पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत सैक्टर-5 में बुधवार शाम एक शीशे से भरे ट्राले में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्राला तेजी से आया और वहां खड़ी हाइड्रा मशीन से जा टकराया।

परवाणु (विकास): पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत सैक्टर-5 में बुधवार शाम एक शीशे से भरे ट्राले में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्राला तेजी से आया और वहां खड़ी हाइड्रा मशीन से जा टकराया। वहां पास ही में बिजली का खंभा भी टूट गया, जिससे उसकी बिजली की तारें टूट गईं और उसमें स्पार्किंग होने से गाड़ी ने आग पकड़ ली। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां व एम्बुलैंस मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रक जहां टकराया, वहां पर स्कूटर और अन्य गाड़ियां पार्क थीं।

समय रहते उन्हें वहां से हटा लिया गया, नहीं तो ज्यादा नुक्सान हो सकता था। वहां खड़ी एक स्कूटी भी पूरी तरह जल गई और पास खड़ी एक गाड़ी एक तरफ से जल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि दुर्घटना ब्रेक फेल होने या लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई है। परवाणु अग्निशमन विभाग के फायर अफसर ने बताया कि नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!