पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के ओवरऑल विजेता बने नेपाल के अमन थापा

Edited By Vijay, Updated: 09 Apr, 2023 09:22 PM

paragliding accuracy pre world cup

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का समापन हो गया। इस कप में नेपाल के अमन थापा सबसे कम 16 अंक लेकर ओवरऑल विजेता रहे। दूसरे नंबर पर 22 अंक लेकर नेपाल से बिसल थापा, भारत के चित्र सिंह 50 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

बीड़ (गौरव): बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का समापन हो गया। इस कप में नेपाल के अमन थापा सबसे कम 16 अंक लेकर ओवरऑल विजेता रहे। दूसरे नंबर पर 22 अंक लेकर नेपाल से बिसल थापा, भारत के चित्र सिंह 50 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय कैटगरी में चित्र सिंह 50 अंक लेकर पहले, अमित कुमार 61 अंक लेकर दूसरे व सोहनलाल ठाकुर 76 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। महिला कैटगरी में जोगिंद्रनगर निवासी आलीशा कटोच 1438 अंक लेकर पहले, 2089 अंक लेकर रीता श्रेष्ठा दूसरे व 2873 अंक लेकर बीड़ निवासी अदिति ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। वहीं टीम कैटगरी में नेपाल 586 अंक लेकर पहले, आईकरो नेपाल 652 अंक लेकर दूसरे व देव पशाकोट एडवैंचर 1051 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। कोरिया से आई आब्जर्वर कोंग यांग पाक ने बिलिंग को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ साइट कहा। उन्होंने हिंदी में सीएम का आभार जताया व कहा कि बिलिंग में भविष्य में बीपीए द्वारा बड़े पैराग्लाइडिंग का आयोजन करवाने को प्रयासरत रहेगा। सीपीएस किशोरी ने कहा कि शानन पावर प्रोजैक्ट प्रदेश का अहम हिस्सा है।   
PunjabKesari

सीएम सुख आश्रय कोष में किया अंशदान 
समापन समारोह में बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने सीएम सुख आश्रय कोष में 1 लाख 1 हजार का अंशदान किया। 
PunjabKesari

हैंग ग्लाइडिंग व एक्रो शो में दिखाए करतब 
एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के समापन अवसर पर हैंग ग्लाइडिंग व एक्रो शो में पायलटों ने करतब दिखाए। इस दौरान फ्री फ्लायर पायलट ने सीएम के लैंडिंग साइट पर पहुंचने पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। 

नहीं हुआ पैराग्लाइडिंग स्कूल का उद्घाटन 
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के शौकीनों के लिए लगभग 8 करोड़ की लागत से बने एशिया के पहले पैराग्लाइडिंग स्कूल का उद्घाटन नहीं हो सका। जानकारी मुताबिक उक्त पैराग्लाइडिंग स्कूल अभी अधूरा पड़ा है जिसके चलते अब पैराग्लाइडिंग स्कूल के उद्घाटन को लेकर अभी कुछ समय तक इंतजार करना पड़ेगा।
PunjabKesari

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन ने सीएम के समक्ष रखीं ये मांगें 
बीपीए के निदेशक अनुराग शर्मा ने सीएम के समक्ष बीड़ में समर फैस्ट करवाने, पर्यटन वैलनैस सैंटर, ऑर्थोपेटिक सर्जन, रेडियो फ्रीक्वैंसी टावर, बिलिंग के टेक आॅफ साइट व लैंडिंग स्थल पर भूमि अधिग्रहण की मांग को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि सीएम की अनुकंपा से बिलिंग में वर्षों बाद प्री-वर्ल्ड कप का सफल आयोजन हुआ है। उन्होंने मांग कि प्रदेश पर्यटन विभाग हर वर्ष यहां पैराग्लाइडिंग से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन करवाए जाएं।  

इन प्रतिभागी पायलटों ने लिया भाग 
5 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में 5 देशों भारत, यूएसए, नेपाल, स्पेन व नीदरलैंड के लगभग 103 प्रतिभागी पायलटों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 5 भारतीय महिलाएं, 3 विदेशी पायलट महिलाएं व 74 भारतीय पायलटों सहित 21 विदेशी पुरुष पायलटों ने भाग लिया है। इसके अलावा भारतीय सेना के 10, नेवी के 1, वायुसेना से 1 व पैरामिल्ट्री आसाम राइफल्स से 5 प्रतिभागी पायलटों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। 

ये रहे समारोह में शामिल 
समापन समारोह में सीएम सुखविंदर सिंह के साथ सीपीएस किशोरी लाल, बीपीए निदेशक अनुराग शर्मा, सीपीएस आशीष बुटेल, केसीसीबी के चैयरमेन कुलदीप पठानिया, चैयरमेन विकास चंबियाल, विधायक यादविंदर गोमा, चैयरमेन संजय चौहान, पूर्व विधायक जगजीवन पाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेन्द्र कटोच, एससी सैल उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू, डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल,  एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम देवी चंद ठाकुर, डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल, एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार डाॅ. भावना वर्मा, एक्सियन एसके सूद, एक्सियन दिनेश कपूर, रेणू शर्मा, सुशील सोनी अंकित सूद व राजेश राणा आदि कई अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!