Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jul, 2025 09:59 PM

सराज विधानसभा क्षेत्र में 30 जून को आई आपदा से पंडोह के साथ लगते कुकलाह-बाखली भी अछूते नहीं रहे थे। लोगों के घर-बार, पशु, खेत-खलिहान, रास्ते व सड़कें भी इस त्रासदी की भेंट चढ़ गई थीं।
पंडोह: सराज विधानसभा क्षेत्र में 30 जून को आई आपदा से पंडोह के साथ लगते कुकलाह-बाखली भी अछूते नहीं रहे थे। लोगों के घर-बार, पशु, खेत-खलिहान, रास्ते व सड़कें भी इस त्रासदी की भेंट चढ़ गई थीं। 22 दिनों तक इस क्षेत्र में पैदल रास्ते तक बहाल नहीं हो पाए थे। पंजाब केसरी ने यहां के प्रभावितों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाया, जिसके परिणाम स्वरूप रविवार को पंडोह से बाखली पुल तक छोटे वाहनों के लिए सड़क बहाल हो गई। सड़क बहाल होने से बाखली पुल के पास फंसी गाड़ियों के मालिकों ने भी राहत की सांस ली तथा अपने वाहन वापस लाए।
पंडोह से बाखली तक तो सड़क बहाल हो गई है, लेकिन अभी कुकलाह तक पहुंचना बहुत मुश्किल है। 1-2 दिनों में हणोगी-कसौड़ सड़क मार्ग से कुकलाह के कैंची मोड़ तक सड़क सुचारू हो सकती है। स्थानीय लोगों आलम चंद, मस्त राम, हेम राज, राम चंद्र, पूरन, कृष्ण ठाकुर, परस राम व देवी राम ने बताया कि अभी बाखली पुल की मुरम्मत बाकी है। निश्चित रूप से इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही कुकलाह त्रासदी पीड़ितों की मदद में एक बड़ा माध्यम होगी। उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेत राम वर्मा ने कहा कि 1-2 दिनों में कुकलाह तक वाहनों की आवाजाही पुनः शुरू हो जाएगी, जिससे कलहणी व सराची के लोग सुगमता से को रोप-वे तक अपनी पहुंच बना सकेंगे।