Edited By Kuldeep, Updated: 14 Aug, 2024 10:19 PM
जयसिंहपुर उपमंडल की संघोल पंचायत के टिकरू गांव निवासी बीएसएफ में असिस्टैंट कमांडैंट राजेन्द्र कुमार शर्मा को स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर मेरिटोरियस सर्विस के राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया जाएगा।
पालमपुर (भृगु): जयसिंहपुर उपमंडल की संघोल पंचायत के टिकरू गांव निवासी बीएसएफ में असिस्टैंट कमांडैंट राजेन्द्र कुमार शर्मा को स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर मेरिटोरियस सर्विस के राष्ट्रपति पुलिस मैडल से सम्मानित किया जाएगा। जगन्नाथ व लोटां देवी के पुत्र राजेन्द्र कुमार वर्ष 1988 में बीएसएफ में बतौर सब इंस्पैक्टर भर्ती हुए थे।
बीएसएफ में अपने अभी तक के 36 वर्ष के कार्यकाल के दौरान राजेन्द्र शर्मा देश के विभिन्न हिस्सों में सेवाएं दे चुके हैं। पांच वर्ष तक वह एसएसजी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राजेन्द्र शर्मा ने अपना मैडल अपने स्व. माता-पिता को समर्पित करते हुए बताया कि कोई भी कार्य ईमानदारी, मेहनत से किया जाए तो उसका फल अवश्य मिलता है।