Edited By Kuldeep, Updated: 24 Nov, 2024 01:23 PM
विद्युत बोर्ड परिषद ने बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान आंरभ किया है। ऐसे में औचक निरीक्षण कर घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है।
पालमपुर (भृगु): विद्युत बोर्ड परिषद ने बिजली की चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान आंरभ किया है। ऐसे में औचक निरीक्षण कर घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में विद्युत उपमंडल नं 2 पालमपुर के अंतर्गत सहायक अभियंता के नेतृत्व में बिजली बोर्ड की टीम ने शुक्रवार व शनिवार को करीब 50 घरों की जांच की। सहायक अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि विद्युत उपमंडल नं 2 के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच की जा रही है, जिसके कारण कई स्थानों से बिजली चोरी होने की शिकायतें आ रही थीं। जिसमें बिजली बोर्ड की टीम ने नगरी, चिम्बलहार व राजपुर इत्यादि गावों में एक-एक उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा और 64819 रुपए का जुर्माना वसूला।