Hamirpur: जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बाेले-राजनीतिक द्वेष के चलते विरोधियों पर दर्ज हो रहे झूठे मुकद्दमे

Edited By Vijay, Updated: 12 Nov, 2025 06:35 PM

opposition leader jairam thakur

सरकार झूठी गारंटियों से नहीं, बल्कि सच्ची नीयत से चलती है। हमने बिना किसी गारंटी के बुजुर्गों की पैंशन बढ़ाई, महिलाओं को बसों में 50 प्रतिशत किराए की छूट दी, गृहिणी सुविधा योजना, स्वावलंबन योजना, शगुन योजना, कन्यादान योजना और हिम केयर योजना जैसी...

हमीरपुर (राजीव): सरकार झूठी गारंटियों से नहीं, बल्कि सच्ची नीयत से चलती है। हमने बिना किसी गारंटी के बुजुर्गों की पैंशन बढ़ाई, महिलाओं को बसों में 50 प्रतिशत किराए की छूट दी, गृहिणी सुविधा योजना, स्वावलंबन योजना, शगुन योजना, कन्यादान योजना और हिम केयर योजना जैसी दर्जनों योजनाएं शुरू कीं। सुक्खू सरकार ने हमारी अधिकांश योजनाएं बंद कर दी हैं और अब देशभर में जाकर झूठे दावे कर रही है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहीं। वह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लंबलू मैदान में हिमाचल योगासन स्पोर्ट्स जिला हमीरपुर द्वारा आयोजित अस्मिता वूमैन सिटी लीग और महिला सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनसभा में पूछा कि क्या 1500 रुपए महिलाओं को मिल रहे हैं? उन्होंने कहा कि इतने पवित्र भावना से किए जा रहे इस महिला सम्मान कार्यक्रम को भी सरकार ने राजनीतिक दृष्टि से देखा और आयोजन की परमिशन रोकने की कोशिश की। मुख्यमंत्री को इस प्रयास की सराहना करनी चाहिए थी, लेकिन उनके अधिकारी इसे बाधित करने में लगे रहे। आज राजनीतिक द्वेष के चलते विरोधियों पर झूठे मुकद्दमे दर्ज किए जा रहे हैं। 
PunjabKesari

प्रधानमंत्री की पहल से संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व स्तर पर स्थापित करने और मातृशक्ति सशक्तिकरण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उनकी पहल पर 21 जून को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया, जिसे 177 देशों का समर्थन मिला। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा, सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, नादौन के पूर्व प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री, भोरंज के प्रत्याशी डाॅ. अनिल धीमान, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

विधानसभा में मांगेंगे कानून व्यवस्था पर जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। पिछले एक महीने में हमीरपुर में हुई 2 जघन्य घटनाओं ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। प्रदेश में नशा और अपराध बढ़ रहे हैं, माफिया खुलेआम सक्रिय हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये घटनाएं मुख्यमंत्री के गृह जिले में हो रही हैं। भाजपा 1 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेगी और सरकार से कानून-व्यवस्था पर जवाब मांगेगी।

झूठे मुकद्दमों से नहीं डरता : आशीष
हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही संस्थानों को डीनोटिफाई किया गया है। अधीनस्थ चयन बोर्ड पुनः शुरू होने के बावजूद सरकार भर्ती नहीं कर पा रही। पूर्व सरकार की अधिकांश योजनाएं बंद या उनके फंड रोक दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं झूठे मुकद्दमों से नहीं डरता। हमीरपुर मेरे परिवार की तरह है और मैं इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाकर रहूंगा। मैंने अब तक अपनी पूरी वेतन जनता की सेवा के लिए समर्पित की है।

PunjabKesari

मासूम गोलू से मिलकर हुए भावुक नेता प्रतिपक्ष 
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सासन गांव पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने युवक के हमले में जान गंवाने वाली महिला के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। जयराम ठाकुर मृतक महिला रंजना देवी के बेटे गोलू से मिलकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद क्षण हैं। गोलू मासूम है और दिव्यांग भी। मां ही उसके जीवन का एकमात्र सहारा थी, लेकिन उनकी भी हत्या हो गई। यह क्षण बेहद भावुक और निःशब्द करने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक आशीष शर्मा ने आर्थिक सहायता भी की है और यह आश्वासन दिया है कि हर महीने 3000 रुपए की मदद व गोलू के पालन-पोषण के लिए करते रहेंगे। सरकार को मामले की जांच में किसी भी प्रकार की कोताही न होने पाए यह सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। इस मौके पर सदर विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजिंदर राणा, विजय अग्निहोत्री और वंदना योगी, अजय शर्मा उनके साथ रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!