Edited By Vijay, Updated: 22 Nov, 2023 08:23 PM

हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए बहुत बड़े आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा तो कर दी है लेकिन यह राशि 3 महीने के बाद भी प्रभावितों को नहीं मिल पाई है।
मंडी/पंडोह (रजनीश/विशाल): हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों के लिए बहुत बड़े आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा तो कर दी है लेकिन यह राशि 3 महीने के बाद भी प्रभावितों को नहीं मिल पाई है। यह बात नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज विधानसभा क्षेत्र की खोलनाल पंचायत में आपदा प्रभावितों के बीच कही। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के दौरान खोलनाल पंचायत में भी सब कुछ तबाह हो चुका है, बावजूद इसके यहां के प्रभावितों को सरकार की ओर से अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है। कांग्रेस नेता यदि राहत देने की बात कह रहे हैं तो यह भी साफ कर दें कि यह राशि किसे दी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 1 सप्ताह के भीतर सभी प्रभावितों को राहत राशि नहीं मिलती है तो हम प्रभावितों के साथ सड़कों पर विरोध के लिए उतर जाएंगे।
राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से किए जा रहे तबादले
जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमने आपदा प्रभावितों के लिए 7-7 लाख रुपए की मदद की है जबकि गांव में लोग कह रहे हैं कि अभी तक पटवारी तक नुक्सान का जायजा लेने उनके घर नहीं पहुंचा है। ऐसे में सवाल उठता है कि बड़े राहत पैकेज का ढिंढोरा पीटने वाली यह सरकार आखिर 3 महीने बीतने के बाद भी राहत राशि क्यों नहीं दे पाई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज से अध्यापकों और दूसरे कर्मचारियों को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में ट्रांसफर किया जा रहा है।
20 परिवारों के लोग रह रहे तंबुओं में
जयराम ने कहा कि खोलानाल वह गांव है जहां बाढ़ ने ऐसी तबाही मचाई है कि आज भी 20 परिवारों के लोग तंबुओं में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों में लोग ठिठुर रहे हैं और बच्चे बिना स्कूल भवनों के खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को विवश हैं। एक जगह किसी के घर के कमरे में स्कूल चलाना पड़ रहा है। परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है और ऐसे में बच्चे कहां परीक्षा दे पाएंगे इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here