Edited By Vijay, Updated: 01 Oct, 2023 10:08 PM
अपने विधानसभा क्षेत्र सराज की पंचायत मझोठी के स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रमदान किया।
गोहर/चैलचौक (ख्यालीराम/योगिंद्र): अपने विधानसभा क्षेत्र सराज की पंचायत मझोठी के स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश इस अभियान से जुड़ा है और हमें खुशी है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते हुए पूरा देश इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवा रहा है। प्रदेशवासियों से भी हमारा निवेदन है कि प्रधानमंत्री के इस आह्वान को जन-जन तक पहुंचाएं और अपने सुंदर प्रदेश को दाग न लगने दें।
भाजपा की सरकार आते ही बंद किए संस्थान फिर होंगे बहाल
जयराम ठाकुर ने इससे पूर्व पंचायत देवधार, सलाहर, बस्सी और खारसी के दौरे के दौरान पंचायत के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि यहां पर सूक्खू सरकार द्वार डिनोटिफाई किए गए संस्थानों की वजह से लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार आते ही बंद किए ये संस्थान फिर से बहाल कर देंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, भाजपा नेता गुलजारी लाल, किशोर, चमन ठाकुर, मझोठी के प्रधान नेकराम राणा, उपप्रधान नीलम शर्मा व अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता आपदा राहत के नाम पर अपने कार्यकर्ताओं को दे रहे लाभ
मझोठी पंचायत में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि आपदा के बाद 48 घंटे में ही बिजली पानी की सेवाएं बहाल कर दीं लेकिन 2 महीने बाद मुख्यमंत्री कहीं भी जाकर देख लें, अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। जयराम ने कहा कि कांग्रेस ने महाझूठ बोलकर सरकार बना ली इसलिए अब झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि सरकार आपदा राहत के नाम पर अपने कार्यकर्ताओं को लाभ दे रही है। कांग्रेस नेता अब प्रभावितों की लिस्ट बना रहे हैं जिसमें अपने लोगों को शामिल किया जा रहा है, इस तरह से काम करने से काम नहीं चलेगा। सही प्रभावितों को लाभ न देकर गलत लोगों को लाभ देने से बड़ा पाप कुछ नहीं हो सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here