Himachal: भोरंज में अधिकारियों-कर्मचारियों ने नशे का विरोध करने की ली शपथ

Edited By Jyoti M, Updated: 18 Nov, 2025 01:26 PM

officers and employees in bhoranj took an oath to oppose drug abuse

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर मंगलवार को यहां मिनी सचिवालय और इसके आस-पास के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशा न करने और देश को नशा मुक्त बनाने में हरसंभव योगदान देने की शपथ ली।

भोरंज। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर मंगलवार को यहां मिनी सचिवालय और इसके आस-पास के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने नशा न करने और देश को नशा मुक्त बनाने में हरसंभव योगदान देने की शपथ ली। नायब तहसीलदार रवि कुमार ने मिनी सचिवालय के परिसर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नशे से दूर रहने तथा अन्य को भी इस बारे में जागरुक करने की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि नशा देश के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। नशे से ग्रसित व्यक्ति सामाजिक हानि के साथ ही शारीरिक हानि भी उठाता है और अपने परिवार को नष्ट कर लेता है। इतना ही नशे का आदी व्यक्ति जुर्म भी करता है, जिससे क्षेत्र में अशांति फैलती है।

उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और समाज एवं देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र को भी प्रभावित करता है। इसलिए, हम सब को इस बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!