Chamba: डल्हौजी में अब होगी वन-वे व्यवस्था, जानें प्रशासन ने क्यों लिया ये निर्णय

Edited By Vijay, Updated: 01 May, 2025 03:44 PM

now there will be a one way in dalhousie

पर्यटन स्थल डल्हौजी में अब वन-वे व्यवस्था लागू होगी। गर्मियों में पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

डल्हौजी (शमशेर): पर्यटन स्थल डल्हौजी में अब वन-वे व्यवस्था लागू होगी। गर्मियों में पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इस बाबत गत दिवस एसडीएम कार्यालय में बैठक भी हुई, जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने पर चर्चा की गई। वन-वे व्यवस्था के तहत पर्यटन स्थल डल्हौजी आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बस अड्डा से सुभाष चौक और सुभाष चौक से जीपीओ जाना होगा, वहीं गांधी चौक से बस अड्डा के लिए चर्च बैलून रोड से गुरु नानक पब्लिक स्कूल होते हुए पहुंचा जाएगा।

वहीं सुभाष चौक से एसडीएम कार्यालय और नागरिक अस्पताल जाने के लिए वाया कोर्ट रोड जाना होगा और पतरेनी रोड से होते हुए सुभाष चौक पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा प्रशासन, पुलिस व एम्बुलैंस की गाड़ियों को भी छूट रहेगी। बैठक के दौरान पानी के टैंकरों का समय भी निश्चित किया गया, जिसमें सुबह 8 से 10 बजे और शाम को 3 से 7 बजे तक पानी के टैंकरों की आवाजाही बंद रहेगी।

इसके अलावा सड़क के किनारे यैलो लाइन से बाहर खड़े वाहनों और बेतरतीब खड़ी गाड़ियों पर भी कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसी प्रकार का जाम न लग सके। वहीं सड़क के किनारे निर्माणाधीन सामग्री रखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि पर्यटन सीजन को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है। डल्हौजी में वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!