Edited By Punjab Kesari, Updated: 08 Sep, 2017 10:06 AM

मुख्य डाकघरों के अलावा अब उपडाकघरों में भी आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा लोगों को प्राप्त होगी...
धर्मशाला: मुख्य डाकघरों के अलावा अब उपडाकघरों में भी आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा लोगों को प्राप्त होगी, जिसके लिए डाक कर्मचारियों को ट्रेनिंग करवाई जाएगी, ताकि वे आधार कार्ड अपडेट करने की बारीकियां जान सकें। जानकारी के अनुसार डाक विभाग द्वारा 10 सितम्बर को 26 डाक कर्मचारियों को आधार कार्ड अपडेट करने की ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
कर्मचारियों को मुहैया करवाई जाएगी 2 दिवसीय ट्रेनिंग
2 दिवसीय इस ट्रेनिंग में आधार कार्ड अपडेट करने की हर जानकारी कर्मचारियों को मुहैया करवाई जाएगी। ट्रेनिंग के बाद उक्त कर्मचारियों की उपडाकघरों में सेवाएं ली जाएंगी। हालांकि इससे पहले धर्मशाला तथा पालमपुर डाकघरों में आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा लोगों को मुहैया करवाई जा रही थी। अब मुख्य डाकघर के साथ उपडाकघरों में भी आधार कार्ड की गलतियों को लोग ठीक करवा सकेंगे।