Edited By Kuldeep, Updated: 01 Aug, 2023 07:07 PM

नूरपुर क्षेत्र की कोपड़ा पंचायत में दम्पति के हत्याकांड मामले में मंगलवार को पंचायत वासियों तथा मृतकों के परिजनों ने सुबह थाने के बाहर धरना दे दिया।
नूरपुर (ब्यूरो): नूरपुर क्षेत्र की कोपड़ा पंचायत में दम्पति के हत्याकांड मामले में मंगलवार को पंचायत वासियों तथा मृतकों के परिजनों ने सुबह थाने के बाहर धरना दे दिया। यह धरना लगभग 1 घंटे तक चला। पंचायत वासियों व परिजनों ने मांग उठाई कि आरोपी के परिवार को पंचायत से बाहर निकाला जाए तथा आरोपी को ऐसी सजा दी जाए कि दोबारा कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने के बारे में न सोचे। काफी देर तक थाने के बाहर गहमागहमी चलती रही। उसके बाद एस.पी. अशोक रत्न थाने के बाहर पहुंचे तथा परिजनों तथा गांव वासियों को आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों का दुख वह समझते हैं लेकिन पुलिस पूरी निष्पक्षता से इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के परिवार को पंचायत से बाहर निकालने के मामले पर एस.पी. ने कहा कि यह पंचायत स्तर का मामला है। पंचायत अपने स्तर पर जो भी निर्णय चाहे, वो ले सकती है।
वहीं पूर्व मंत्री राकेश पठानिया भी धरना स्थल पर पहुंचे तथा हस्तक्षेप कर मामला शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह गांव वासियों के साथ हैं लेकिन पुलिस को अपना काम करने दें। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की गहनता से छानबीन करने तथा आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। वहीं, नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर मृतकों के परिजनों व गांव वासियों से मिले व ह्रदय विदारक घटना पर पुलिस प्रशासन से आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से पूरा क्षेत्र दहशत में है। ऐसे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ पंचायत जो भी कदम उठाएगी, वह अपने क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े रहेंगे।
पंचायत आरोपी के परिवार को बाहर निकालने के लिए लाएगी प्रस्ताव
पंचायत प्रधान मीनू ने कहा कि आरोपी के परिवार को पंचायत से निकालने के लिए औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं। पंचायत के लोगों के हस्ताक्षर ले लिए हैं तथा जल्द ही पंचायत में उक्त परिवार के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में यह लिखा जाएगा कि उक्त परिवार को पंचायत में रहने का कोई हक नहीं है।