Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 06:16 PM

क्षेत्र के रक्कड़ कालोनी स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसीपल सहित अध्यापिकाओं और स्टाफ के खिलाफ पुलिस थाना ऊना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की शिकायत पर दर्ज की गई है।
ऊना (विशाल) : क्षेत्र के रक्कड़ कालोनी स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसीपल सहित अध्यापिकाओं और स्टाफ के खिलाफ पुलिस थाना ऊना में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे की शिकायत पर दर्ज की गई है। शिकायत दर्ज करवाते हुए 10वीं कक्षा के छात्र ने आरोप लगाया कि 25 फरवरी, 2025 को उनका रिजल्ट निकाला गया था तथा क्लास टीचर ने प्रिंसीपल के पास रिजल्ट लेने बारे कहा।
प्रिंसीपल ने उसे व माता-पिता को मानसिक तौर पर रिजल्ट को लेकर परेशान किया। इससे पहले 30 नवम्बर, 2024 को अध्यापक ने क्लास में हाजिरी को लेकर थप्पड़ मारा था तथा जातिसूचक शब्द कहे थे। 2 क्लास टीचरों और एक अन्य टीचर ने उसे जातिगत आधार पर बेइज्जत किया जबकि 5 मई, 2025 को भी क्लास टीचर ने उसे नोट बुक को लेकर थप्पड़ मारे और जाति के नाम से बुरा भला कहा। एसपी राकेश सिंह ने कहा कि इस संबंध में प्रिंसीपल, अध्यापक व अध्यापिकाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।