Edited By Vijay, Updated: 15 Sep, 2023 10:48 PM

11 सितम्बर की रात्रि रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए आनी के आभूषण व्यापारी तोता राम और उसके पारिवारिक सदस्यों का 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।
आनी (ब्यूरो): 11 सितम्बर की रात्रि रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए आनी के आभूषण व्यापारी तोता राम और उसके पारिवारिक सदस्यों का 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। सहायता के लिए शुक्रवार को दुर्घटना संभावित स्थल नथान पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम ने स्थिति का जायजा लिया और सर्च ऑप्रेशन शुरू किया। टीम ने रस्से की मदद से एक जवान को पहाड़ी से लगभग 60 फुट नीचे बह रही सतलुज की तरफ उतारा और जवान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सीधी खाईनुमा पहाड़ी में जगह-जगह रुक कर गुमशुदा गाड़ी व उसमें सवार लोगों के साक्ष्य जुटाने की कोशिश की।
झाड़ियों के बीच मिली गाड़ी की नंबर प्लेट व चाबियों का गुच्छा
खोजबीन में झाड़ियों के बीच गाड़ी की नंबर प्लेट व चाबियों का एक मिला है। चाबियों के गुच्छे की फिलहाल सही पुष्टि नहीं हुई है कि ये चाबियां लापता व्यक्ति तोता राम की ही हैं। टीम को फिलहाल लापता स्विफ्ट कार और उसमें सवार लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सतलुज के पानी का बहाव बहुत तेज व उसकी गहराई अधिक होने के कारण एनडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नदी में उतरने से मना कर दिया। विकल्प के लिए अब सतलुज नदी के जलस्तर व इसके बहाव को कम करने के लिए जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी के डैम से पानी को रोका जाएगा।
अनसुलझी गुत्थी का रहस्य बरकरार
रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए आनी के आभूषण व्यापारी तोता राम व उसकी पत्नी तथा बेटी का गाड़ी सहित लापता होने का रहस्य अभी बरकरार है। अभी तक गाड़ी की नंबर प्लेट के अलावा लापता लोगों व गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लोगों में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
रविवार को छेड़ा जाएगा सर्च ऑप्रेशन : एसडीएम
एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन ने बताया कि लापता कार व उसमें सवार लोगों के लिए अगला सर्च ऑप्रेशन अब रविवार को नदी का पानी रोककर उसी दुर्घटना संभावित स्थल के सामने वाले करसोग क्षेत्र से छेड़ा जाएगा। जहां से एनडीआरएफ की टीम तथा गोताखोर नदी के भीतर लापता वाहन तथा उसमें सवार व्यक्तियों की गहनता से खोजबीन करेंगे। सतलुज नदी के बहाव को कम करने के लिए सतलुज जल विद्युत निगम के अधिकारियों से जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी के डैम को पहले खाली कर और फिर उसके पानी को रोकने का आग्रह किया गया है। रविवार को नदी का पानी रोककर सुबह 10 बजे सर्च ऑप्रेशन शुरू किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here