Edited By Kuldeep, Updated: 18 May, 2025 09:50 PM

बल्ह पुलिस ने शनिवार रात को नाके के दौरान एक वोल्वो बस सवार व्यक्ति को चरस सहित काबू किया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रात को बल्ह पुलिस थाना की टीम नागचला में नाके पर तैनात थी।
नेरचौक: बल्ह पुलिस ने शनिवार रात को नाके के दौरान एक वोल्वो बस सवार व्यक्ति को चरस सहित काबू किया है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रात को बल्ह पुलिस थाना की टीम नागचला में नाके पर तैनात थी। रात करीब 12 बजे जब पुलिस ने मनाली से दिल्ली जा रही वोल्वो बस को तलाशी के लिए रोका तो उसमें सीट नंबर 17 पर बैठे व्यक्ति के थैले से 1.399 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान जगदीश कुमार (42) निवासी गांव गोथला, डाकघर सीमानाकी व तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है।