Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 05:29 PM

न्यू बस स्टैंड नालागढ़ पिछले 3 दिनों से बिजली की सुविधा से वंचित है। बस स्टैंड के पीछे आग की चपेट में आकर बिजली की तार क्षतिग्रस्त होने के कारण बस स्टैंड की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई है।
नालागढ़ (सतविन्द्र): न्यू बस स्टैंड नालागढ़ पिछले 3 दिनों से बिजली की सुविधा से वंचित है। बस स्टैंड के पीछे आग की चपेट में आकर बिजली की तार क्षतिग्रस्त होने के कारण बस स्टैंड की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई है। इस कारण यात्रियों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों डिंपल, मोहित, दीपक, आयुष व अजय ने बताया कि बिजली न आने से उनके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है।
उन्होंने एचआरटीसी प्रशासन से जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है। नालागढ़ एचआरटीसी डिपो मैनेजर विवेक लखनपाल ने बताया कि बिजली की तारों का मुरम्मत कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। बिजली बोर्ड के अधिशासी अभिंयता देवेंद्र कौंडल ने बताया कि यह केबल 120 मीटर लंबी है। इलैक्ट्रीकल काॅन्ट्रैक्टर को इसे डालने को कहा गया है। बोर्ड की ओर से लेबर मौके पर भेज दी गई है।