Edited By Kuldeep, Updated: 12 May, 2025 06:52 PM

प्रशासन की चेतावनी के बावजूद प्रवासी ब्यास नदी में नहाने और कपड़े धोने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन की चेतावनी को दरकिनार करते हुए प्रवासियों के बच्चे बिना किसी बड़े-बुजुर्ग के अकेले ब्यास नदी में नहा रहे हैं।
नादौन (जैन): प्रशासन की चेतावनी के बावजूद प्रवासी ब्यास नदी में नहाने और कपड़े धोने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन की चेतावनी को दरकिनार करते हुए प्रवासियों के बच्चे बिना किसी बड़े-बुजुर्ग के अकेले ब्यास नदी में नहा रहे हैं। गर्मियों के मौसम में ब्यास नदी का स्तर बढ़ रहा है तथा ऐसे में प्रवासी बच्चे नदी के पानी की चपेट में आ सकते हैं व कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है। प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि गर्मियों के मौसम में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ सकता है, इसलिए न तो स्वयं और न ही अपने पालतू पशुओं को नदियों के किनारे छोड़ें।
इसके लिए नदियों के किनारे वाली पंचायतों को भी विशेष निर्देश दिए हैं कि वे अपनी पंचायतों में लोगों को इसके संबंध में जानकारी दें, लेकिन नगर परिषद ने शायद प्रशासन के निर्देशों को हल्के में लिया है व नगर परिषद एरिया में इसका प्रचार नहीं किया है। इस वजह से प्रवासी ब्यास के खतरे से अनजान हैं व लापरवाही बरत कर जान जोखिम में डालकर ब्यास नदी में नहा रहे हैं। एसडीएम नादौन राकेश शर्मा ने बताया कि नगर परिषद व पुलिस कर्मियों को एक बार फिर निर्देश जारी किए हैं कि वे प्रवासियों को इस संबंध में जानकारी दें और फिर भी कोई लापरवाही बरतता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें।