Hamirpur: समीरपुर में जुटे भाजपा के नए पदाधिकारी, पूर्व सीएम धूमल ने किया मार्गदर्शन

Edited By Vijay, Updated: 05 Aug, 2025 07:08 PM

former cm prem kumar dhumal

जिला भाजपा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में मंगलवार को नवगठित जिला भाजपा की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समीरपुर पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद लिया।

हमीरपुर (राजीव): जिला भाजपा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में मंगलवार को नवगठित जिला भाजपा की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने समीरपुर पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से आशीर्वाद लिया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का प्रो. धूमल से औपचारिक परिचय करवाया गया। इस अवसर पर प्रो. धूमल ने नवगठित पदाधिकारियों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को हर स्तर पर मजबूत करने में पार्टी संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक संरचना पार्टी की रीढ़ है और प्रत्येक सदस्य इस संरचना का एक आधारभूत स्तंभ है। उन्होंने कार्यकारिणी पदाधिकारियों से पार्टी के मूल्यों के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया। 

प्रो. धूमल ने कहा कि संगठन के विकास और बेहतरी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना प्रत्येक कार्यकर्ता का मूल कर्तव्य है। उन्हाेंने कहा कि यह प्रेरणा का क्षण है, क्योंकि नवनियुक्त समिति पदाधिकारियों ने पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में नए उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर जिला भाजपा के नवनियुक्त महामंत्री अजय रिंटू, उपाध्यक्ष राजकुमारी, जगन कटोच, चमन ठाकुर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, जिला प्रवक्ता  विनोद ठाकुर मीडिया प्रभारी बिक्रमजीत बन्याल, सचिव सुरेन्द्र मिन्हास, प्रोमिला कुमारी, रीमा धीमान, मंजीत सिंह, राजेन्द्र कुमार, सीमा कुमारी आईटी संयोजक अभिषेक दत्त शर्मा, सह संयोजक अश्वनी गांधी, कार्यालय सचिव होशियार सिंह, सोशल मीडिया सयोंजक रजित भारतीय, सह संयोजक रजत, गज्जन सिंह व अनिल परमार मौजूद रहे।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!