Sirmour: पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे-707 फिर बंद, बहाल करना बना बड़ी चुनौती

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Jul, 2025 07:37 PM

nahan national highway closed

पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे-707 एक बार फिर उत्तरी गांव के समीप अवरुद्ध हो गया है, जिसे बहाल करना बड़ी चुनौती बन गया है। लगातार बारिश के चलते पहाड़ी से चट्टानें और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है।

नाहन (हितेश): पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे-707 एक बार फिर उत्तरी गांव के समीप अवरुद्ध हो गया है, जिसे बहाल करना बड़ी चुनौती बन गया है। लगातार बारिश के चलते पहाड़ी से चट्टानें और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। लिहाजा निर्माणाधीन कंपनी के कर्मचारियों को भी बहाली के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह नैशनल हाईवे 10 दिन के भीतर उत्तरी के समीप बंद हुआ है। पहले भी इसे बहाल करने में कई घंटों का वक्त लग गया था, लेकिन इस बार पहाड़ी से इतनी अधिक मात्रा में चट्टानें और पत्थर हाईवे पर गिरे हैं जो पिछले भूस्खलन के मुकाबले बहुत ज्यादा है। ऐसे में सोमवार रात तक भी इसे बहाल किया जाना संभव नहीं है। फिर भी निर्माणाधीन कंपनी की मशीनरी मौके पर मलबा हटाने में जुटी है, लेकिन हालात बेहद जोखिमपूर्ण बने हुए हैं।

जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे के आसपास उत्तरी में भूस्खलन का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें सड़क पर गिरने से यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया। इसके चलते सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लिहाजा पांवटा साहिब और शिलाई की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कामकाजी लोग भी वक्त पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। इस हाईवे के बंद होने से शिलाई इलाके की दर्जनों पंचायतों का संपर्क पांवटा साहिब के साथ-साथ जिला मुख्यालय नाहन से कट गया है। हाईवे बंद होने की सूचना मिलते ही एसडीएम शिलाई मौके पर पहुंचे। वहीं, शाम के वक्त भी एसडीएम ने स्थिति का जायजा लिया और निर्माणाधीन कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

बता दें कि इस नैशनल हाईवे पर हो रहे भूस्खलन के चलते सफर भी बेहद जोखिम भरा हो गया है। हाईवे पर गुजरते वक्त वाहन चालकों समेत यात्रियों को भी इस बात की चिंता ज्यादा सता रही है कि कहीं वे भूस्खलन की चपेट में न आ जाएं। जिस तरह से बड़ी-बड़ी चट्टानें हाईवे पर गिर रही हैं, उसे देख लोगों को मन में भी खौफ पैदा हो गया है।

उधर, एसडीएम शिलाई जसपाल ने बताया कि उत्तरी में सोमवार सुबह फिर भूस्खलन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा भारी मात्रा में चट्टानें और पत्थर हाईवे पर गिरे हैं। हाईवे को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन भारी बारिश और बार-बार भूस्खलन होने से हाईवे को बहाल करना जोखिमपूर्ण बना हुआ है। फिर भी बहाली के प्रयास जारी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!