महिला कर्मी छेड़छाड़ केस : आरोपी के खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर जारी

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jan, 2025 10:26 PM

nahan female employee molestation

जिला मुख्यालय नाहन के नामी शिक्षण संस्थान में कार्यरत महिला कर्मी से छेड़छाड़ और किडनैपिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी मनोज राठी के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने लुकआऊट सर्कुलर जारी कर दिया है।

नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन के नामी शिक्षण संस्थान में कार्यरत महिला कर्मी से छेड़छाड़ और किडनैपिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी मनोज राठी के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने लुकआऊट सर्कुलर जारी कर दिया है। हालांकि इससे पहले पुलिस ने आरोपी को पुलिस जांच में शामिल होने को लेकर नोटिस जारी किया था, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी पुलिस के सामने नहीं आया। लिहाजा अब पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर जारी कर दिया है, ताकि वह देश से बाहर न जा सके। फिलहाल आरोपी भूमिगत चल रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें भी भेजी गई हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसी बीच संबंधित शिक्षण संस्थान ने आरोपी मनोज राठी को निदेशक के पद से भी निलंबित कर दिया है। यह मामला सामने आने के बाद से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

बता दें कि गत 15 जनवरी को महिला पुलिस थाने में शहर के ही एक नामी शिक्षण संस्थान में ही कार्यरत महिला कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने यह केस दर्ज किया था। पीड़ित महिला कर्मी के साथ यह घटना 14 जनवरी को सामने आई थी। शिकायत के मुताबिक संस्थान में निदेशक के पद पर तैनात आरोपी उक्त महिला कर्मी को संस्थान की नाहन शाखा से ऑफिस के काम के बहाने गाड़ी में बिठाकर जरजा न ले जाकर सीधा उसे शिमला रोड पर किसी सुनसान जगह ले गया था, जहां वह पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बार-बार शराब पीने के लिए भी बोला गया। इस पर घबराई पीड़िता ने अपनी लाइव लोकेशन और मैसेज आदि अपने दोस्त को भेजे और अपनी मां के फोन का बहाना बनाकर अपने घर आ गई थी। इसके बाद उसने पूरी बात अपने घरवालों को बताई, जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

आरोपी की ऐसे बढ़ीं चौतरफा मुश्किलें
अपने ही संस्थान में कार्यरत महिला कर्मी से छेड़छाड़ और किडनैपिंग मामले में फंसे आरोपी मनोज राठी की चौतरफा मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक इस मामले में गत मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट सिरमौर बार एसोसिएशन नाहन प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय ले चुकी है कि कोई भी वकील आरोपी का केस अपने हाथों में नहीं लेगा। दूसरा पुलिस टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। तीसरा लुकआऊट नोटिस जारी होने के बाद आरोपी देश से बाहर नहीं जा सकेगा। चौथा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी को पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि वकीलों के साथ-साथ अब सामाजिक संगठन भी आरोपी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।

मधुलिका राठी को सौंपी निदेशक पद की कमान
उधर बुधवार को निजी शिक्षण संस्थान के आरोपी निदेशक को संस्थान प्रबंधन ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसे लेकर प्रबंधन की ओर से बाकायदा प्रैस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को यह जानकारी दी गई। इस मुद्दे पर संस्थान मैनेजमैंट की ओर से आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मनोज राठी को निदेशक पद से तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए और मधुलिका राठी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपने की सहमति बनी। लिहाजा प्रबंधन ने मनोज राठी की जगह निदेशक के पद पर मधुलिका राठी पत्नी स्व. ललित राठी को नियुक्त किया है। प्रबंधन ने साफ कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों और स्कूल में कार्यरत टीचर और स्टाफ के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा का कहना है कि नोटिस जारी होने के बावजूद आरोपी मनोज राठी पुलिस जांच में शामिल नहीं हुआ। हालांकि पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर जारी कर दिया है, ताकि वह देश से बाहर न जा सके। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!