Job Alert: युवाओं को विभिन्न कम्पनियों में मिलेगा रोजगार का सुनहरा मौका, भरे जाएंगे इतने पद जानिए

Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jun, 2024 04:48 PM

nahan companies youth employment

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि विभिन्न कम्पनियों में 661 पदों के लिए सिरमौर जिले में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

नाहन (आशु): जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि विभिन्न कम्पनियों में 661 पदों के लिए सिरमौर जिले में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मैसर्ज पायनियर एंब्रायडरीज लिमिटेड कालाअम्ब में 5वीं से स्नातक प्रशिक्षु हैल्पर, कॉप्स वाइंडिंग ऑप्रेटर, प्राइमरी व सैकेंडरी टीएफओ ऑप्रेटर, एमटी व एलटी ऑप्रेटर, एचएसडब्ल्यू ऑप्रेटर, हाई ब्लकिंग ऑप्रेटर, पीओवाई व एफडीवाई ऑप्रेटर के 300 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इन पदों के लिए 12 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां, 15 जून को राजगढ़, 18 जून को संगड़ाह व 21 जून को उपरोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिविरों का आयोजन होगा। इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार 2 पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपने बायोडाटा की कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र लेकर प्रातः 10 बजे निर्धारित तिथियों में उपरोजगार कार्यालयों में पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इसी तरह मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर प्रदेशभर में 100 सिक्योरटी गार्ड पदों को भरने जा रहा है। इसके लिए भी जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 24 जून को, उपरोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 25 जून व उप रोजगार कार्यालय सराहां में 26 जून को प्रातः 10 बजे से भर्ती शिविरों का आयोजन होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा मैसर्ज जेबी रोलिंग मिल्स लिमिटेड कालाअम्ब में रोलिंग मिल हैल्पर, लुहार, शापर मेन, फायर मेन, सुपरवाइजर, वैल्डर, फीटर, इलैक्ट्रीशियन आदि विभिन्न प्रकार के 261 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 13 जून 2024 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में कैम्पस इंटरव्यू होंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 18 से 35 आयु वर्ग के 10वीं, 12वीं व आईटीआई शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 2 पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपने बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र साथ लेकर पहुंचे।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!