नड्डा को मिला स्वास्थ्य, रसायन व उर्वरक मंत्रालय, हिमाचल की उम्मीदें बढ़ीं

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jun, 2024 11:37 PM

nadda got the ministry of health chemicals and fertilizers

मोदी 3.0 में जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य के साथ रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय दिए जाने से हिमाचल प्रदेश की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ऐसे में आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए प्रोजैक्ट मिल सकते हैं।

शिमला (कुलदीप): मोदी 3.0 में जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य के साथ रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय दिए जाने से हिमाचल प्रदेश की उम्मीदें बढ़ गई हैं। ऐसे में आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए प्रोजैक्ट मिल सकते हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में एम्स जैसी बड़ी सौगात प्रदेश को दी थी। इसके अलावा 5 मैडीकल कालेज, मातृ एवं शिशु स्पैशल सैंटर, पीजीआई सैटेलाइट सैंटर और आईजीएमसी का सुपर स्पैशलिटी अस्पताल उनकी देन है। नड्डा के पास रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भी रहेगा। इससे भी प्रदेश के किसानों एवं बागवानों की उम्मीदें बढ़ गई हैं यानी प्रदेश को रसायन एवं उर्वरक के क्षेत्र में मदद मिल सकती है। मोदी 3.0 कैबिनेट से बाहर रहे अनुराग ठाकुर को नया दायित्व सौंपे जाने को लेकर भी प्रदेश में अटकलों का दौर जारी है।

अनुराग ठाकुर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में उनको संगठन में अहम दायित्व दिए जाने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी सक्रिय हो सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो इससे प्रदेश भाजपा के भीतर नए सियासी समीकरण बनकर उभर सकते हैं तथा इसकी झलक 3 विधानसभा उपचुनावों के दौरान भी देखने को मिल सकती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!