2 माह के अंदर होगा चयन आयोग का गठन, 10 हजार भर्तियांं करेगी सरकार : सुक्खू

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Sep, 2023 11:12 PM

nadaun selection commission 10 thousand recruitments sukhu

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सोमवार को नादौन के अमतर, इंद्रपाल चौक, कुठारली व गौना में जोरदार स्वागत किया गया। नादौन के गौना करौर में स्थित राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में आयोजित कार्यक्रम में सी.एम. ने बतौर...

नादौन (जैन): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सोमवार को नादौन के अमतर, इंद्रपाल चौक, कुठारली व गौना में जोरदार स्वागत किया गया। नादौन के गौना करौर में स्थित राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में आयोजित कार्यक्रम में सी.एम. ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, विधायक इंद्रपाल लखनपाल, राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, एच.आर.टी.सी. के डायरैक्टर मोंटी संधू, खाद्य आपूॢत विभाग के डायरैक्टर बबलू चौधरी, ओ.बी.सी. नेता रविंद्र के अलावा शम्मी सोनी, संतोष, कमल कम्मी व भरत भूषण सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे। इस अवसर पर डी.सी. हेमराज बैरवा, एस.पी. डा. आकृति शर्मा, एस.डी.एम. अपराजिता चंदेल और डी.एस.पी. रोहिन डोगरा सहित कई सीनियर अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सी.एम. ने मुख्यमंत्री सबल योजना लांच की तथा विशेष रूप से अक्षम 120 से ज्यादा बच्चों को सहायता उपकरण भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शिक्षकों और बच्चों लिए 4 अन्य कार्यक्रम भी लांच किए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों का भत्ता 500 रुपए की जगह 1000 रुपए प्रति माह किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसी साल लगभग 10 हजार भॢतयां करने जा रहे हैं। हमारा थोड़ा समय आपदा से निपटने में लग रहा है। उन्होंने कहा कि कई नेता दबाव डाल रहे हैं, मैंने उन्हें कहा थोड़ा इंतजार करें। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 2 महीने के अंदर राज्य चयन आयोग का गठन करके परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी, जिसका कार्यालय हमीरपुर में ही होगा। 6 हजार टीचर्ज की भॢतयां भी इस आयोग के माध्यम से की जाएंगी। नकल की कोई उम्मीद नहीं होगी।

कम्प्यूटर के माध्यम से परीक्षा होगी, जिसमें पेपर लीक जैसी कोई गुंजाइश नहीं होगी। हम भाजपा की तरह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे। भाजपा के समय पेपर बेचकर युवाओं व बेरोजगारों के साथ धोखा किया गया, उनके साथ अन्याय किया गया। हम ऐसा नहीं होने देंगे। पूरी पारदर्शिता लाएंगे। जो भी भर्तियां होंगी कम्प्यूटर के माध्यम होंगी, सुबह पेपर होंगे और हफ्ते में रिजल्ट आपके हाथ में होगा। जिन युवाओं का 2 साल से रिजल्ट पैंङ्क्षडग है, उनकी आयु में भी एक्सटैंशन देंगे। हम शीघ्र ही हिमाचल में 1200 पुलिस कर्मियों की भर्ती करेंगे, इनकी स्पैशल टास्क फोर्स गठित होगी, जो चिट्टा इत्यादि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने का काम करेगी। इसके अलावा 3000 वन मित्र की भर्ती सरकार जल्द करेगी।

सरकारी गाड़ी से टकराया कांग्रेस नेता का वाहन
जब मुख्यमंत्री का काफिला मानपुल पहुंचा तो काफिले में चल रहे कांग्रेस नेता डा. पुष्पेंद्र के वाहन की टक्कर आगे चल रहे एक सरकारी वाहन के साथ हो गई। गनीमत यह रही कि दोनों वाहनों में बैठे सवारों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!