Edited By Vijay, Updated: 20 Mar, 2025 10:41 PM

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करते हुए राज्यसभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने जिला चम्बा की अति दुर्गम घाटी पांगी के चैहणी जोत में सुरंग निर्माण को लेकर चर्चा की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।
शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करते हुए राज्यसभा सांसद डाॅ. सिकंदर कुमार ने जिला चम्बा की अति दुर्गम घाटी पांगी के चैहणी जोत में सुरंग निर्माण को लेकर चर्चा की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। बता दें कि डाॅ. सिकंदर ने 10 मार्च को भी चैहणी जोत में सुरंग निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया था। राज्यसभा सांसद ने गडकरी को बताया कि पांगी वासियों का दैनिक जीवन काफी कठिनाईयों से भरा है। इस घाटी में लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं न के बराबर हैं। वहां न तो सड़कों की हालत अच्छी है और न ही वहां कोई उचित स्वास्थ्य सुविधा है, जिससे उन्हें अपने कार्यों को करवाने व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए चम्बा मुख्यालय आना पड़ता है और सर्दियों में यहां के हालात और भी विकट हो जाते हैं।
पांगी घाटी पहुंचने के लिए लगभग 15000 फुट ऊंचे साच पास से होकर आना पड़ता है, जोकि भारी बर्फबारी के कारण साल के 6 महीने बंद रहता है। ऐसी स्थिति में यदि पांगी वासियों को चम्बा आना हो तो वाया जम्मू या फिर लाहौल-स्पीति, अटल टनल रोहतांग, मनाली, कुल्लू होते हुए 500-700 किलोमीटर लंबा सफर तय करना पड़ता है, जो पांगी के लोगों के लिए जहां काफी महंगा साबित होता है, वहीं उनका समय भी अधिक लगता है। ऐसे में चैहणी जोत में सुरंग के बनने से यहां के लोगों का जीवन बेहतर हो सकेगा और वे साल के 12 माह चम्बा मुख्यालय से जुड़े रहेंगे।
डॉ. सिकंदर ने मांग पत्र के माध्यम से पांगी वासियों की चिरलंबित मांग को पूरा करने का आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया। गडकरी ने इस मांग पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए इस कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता एवं सहयोग का आश्वासन दिया। गडकरी ने बताया कि वह स्वयं भी पांगी गए हैं, वहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत है। उन्होंने कहा कि इस सुरंग के निर्माण के लिए संबंधित विभाग को जल्द ही डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे। इस सुरंग के निर्माण से पांगी के लोगों का भी जीवन बेहतर होगा, साथ ही यह सुरंग देश की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here