Sirmaur: डाॅक्टर बेटे की बर्खास्तगी पर छलका मां का दर्द, स्वास्थ्य मंत्री के बयान और कार्रवाई पर उठाए सवाल

Edited By Vijay, Updated: 26 Dec, 2025 09:40 PM

mother s pain poured out over doctor son s dismissal

आईजीएमसी शिमला में हुए विवाद के बाद टर्मिनेट किए गए डॉक्टर डॉ. राघव नरूला की मां रजनी नरूला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए वह बेहद भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

पांवटा साहिब (कपिल): आईजीएमसी शिमला में हुए विवाद के बाद टर्मिनेट किए गए डॉक्टर डॉ. राघव नरूला की मां रजनी नरूला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए वह बेहद भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने घटना के संदर्भ में कहा कि दुनिया का कोई भी बच्चा अपने माता-पिता के बारे में अपशब्द बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने इस विवाद के बढ़ने के पीछे बड़ों की सूझबूझ की कमी को वजह बताया।

मरीज के पिता चाहते तो सुलझ जाता मामला
रजनी नरूला ने कहा कि अगर मरीज अर्जुन सिंह के पिता ने समझदारी दिखाई होती, तो यह मामला इतना नहीं बढ़ता। उन्हें चाहिए था कि वे मेरे बेटे और अपने बेटे, दोनों के पास जाते और पूछते कि गलती कैसे हुई। इसके बाद वे दोनों को डांटते या 2-2 थप्पड़ लगाते और कहते कि "तू भी मेरा बेटा है और वो भी मेरा बेटा, बात खत्म।" उन्होंने कहा कि अगर मां-बाप सही निर्णय लें और बच्चों को हाईपर (उग्र) करने की बजाय समझाएं तो ऐसी घटनाएं कभी नहीं होंगी।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्री ने बिना जांच किए मेरे बेटे को दोषी करार दिया
रजनी नरूला ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उनके बेटे को गुंडा कहे जाने और बर्खास्तगी के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या मंत्री ने इस मामले की कोई जांच करवाई? उन्होंने कहा कि मंत्री ने बिना जांच किए मेरे बेटे को दोषी करार दे दिया और उसे टर्मिनेट कर दिया। यह फैसला बिल्कुल भी बर्दाश्त के बाहर है। अगर यह विवाद नहीं हुआ होता तो मेरा बेटा सरकारी सेवाओं के लिए योग्य था, लेकिन अब बिना जांच उसे अयोग्य ठहरा दिया गया।

बच्चों को बच्चा ही रहने दें, उन्हें उकसाकर हाईपर न करें
रजनी नरूला ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने अर्जुन सिंह के पिता को भी संदेश देते हुए कहा कि आप बच्चों को बच्चा ही रहने दें, उन्हें उकसाकर हाईपर न करें ताकि समाज में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!