Edited By Vijay, Updated: 10 Apr, 2025 03:32 PM

रुपए की अदायगी न करने को लेकर पुलिस ने एक एजैंट के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है।
ऊना (विशाल): रुपए की अदायगी न करने को लेकर पुलिस ने एक एजैंट के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है। अप्पर अरनियाला के लोग काफी दिनों से प्रशासन के पास इस बाबत शिकायत लेकर पहुंच रहे थे और अब पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर महिला एजैंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि ऊना थाना सदर में मामला दर्ज करवाते हुए अप्पर अरनियाला निवासी जसविन्द्र कुमार ने आरोप लगाया कि उक्त महिला एजैंट कांगड़ स्थित ह्यूमन वैल्फेयर क्रैडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑप्रेटिव सोसायटी की एजैंट है। वह उनसे हर माह पैसे लेती रही परंतु 3 वर्ष पूर्ण होने पर रुपए नहीं मिल रहे हैं।