Himachal: चरस की खेप सहित धरा तस्कर ताे भीड़ ने पुलिस पर कर दिया हमला, पंचायत प्रधान सहित 30 लोगों पर केस दर्ज

Edited By Vijay, Updated: 11 Jan, 2026 03:22 PM

mob attacked on police to rescue hashish smuggler case registered

जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसा क्षेत्र में 1.42 किलोग्राम चरस बरामद की है।

तीसा/चम्बा (सुभानदीन): जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसा क्षेत्र में 1.42 किलोग्राम चरस बरामद की है। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान शनेड़ा नाला के पास स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई, जब स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और आरोपी को जबरन हिरासत से छुड़ा ले गई। लेकिन पुलिस ने अदम्य साहस दिखाते हुए आरोपी को दोबारा दबोच लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एसआईयू चम्बा के प्रभारी इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह और एचसी परमेश शर्मा की टीम शनेड़ा नाला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच झज्जाकोठी की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और हाथ में मौजूद कैरी बैग फेंककर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 1.42 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान सुभाष चंद (35), पुत्र बलदेव, निवासी गांव भामनोता (चुराह) के रूप में हुई है।

जैसे ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया ताे मौके पर 20 से 30 स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए टीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और सुभाष चंद को पुलिस की पकड़ से छुड़ाकर भगा ले गए। इस हमले के बावजूद पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी। टीम ने आरोपियों का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य तस्कर सुभाष चंद को दोबारा गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रशासन ने सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आरोपी सुभाष चंद पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस टीम पर हमला करने और आरोपी को छुड़ाने के आरोप में करीब 30 लोगों के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें शलेलाबाड़ी की प्रधान ​नीलमा देवी, ​लोभी पुत्र परमा,निवासी भमनोता, ​प्रकाश पुत्र बलदेव निवासी भमनोता सहित अन्य लाेगाें शामिल हैं।

एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए चेतावनी दी है कि नशा तस्करों का समर्थन करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भीड़ में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारियां होंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!