Edited By Vijay, Updated: 27 Jul, 2025 07:11 PM

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने रविवार को बारी पंचायत के बारी गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं। इस मौके पर गांव के लोगों ने अपने क्षेत्र की कई आवश्यकताओं को लेकर मांगें रखीं....
हमीरपुर (राजीव): सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने रविवार को बारी पंचायत के बारी गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनीं। इस मौके पर गांव के लोगों ने अपने क्षेत्र की कई आवश्यकताओं को लेकर मांगें रखीं, जिनमें महिला मंडल भवन की मुरम्मत, गांव में खेल मैदान का निर्माण, बीच गांव से एम्बुलेंस रोड निकालना और सौर ऊर्जा की स्ट्रीट लाइटें लगवाना शामिल रहा।
जनता की बात सुनने के बाद विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारी गांव की तरक्की के लिए जो भी ज़रूरतें ग्रामीणों ने बताई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। विधायक ने इस दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि युवाओं के लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांव में खेल मैदान के लिए जमीन की व्यवस्था करवाएं ताे वह इसके निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से 2 लाख रुपए की राशि प्रदान करेंगे।
उन्होंने एम्बुलेंस रोड के निर्माण को लेकर भी सकारात्मक संकेत दिए। कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि यदि ग्रामीण इस काम के लिए जमीन उपलब्ध करवा दें, तो सड़क निर्माण के लिए बजट की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है और सुजानपुर क्षेत्र में करोड़ों रुपए के काम पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं।
विधायक ने अपने संबोधन में स्थानीय राजनीतिक विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में एक ऐसा व्यक्ति है जो नहीं चाहता कि यह क्षेत्र जिले का नेतृत्व करे। उन्होंने कहा कि यदि 2017 के विधानसभा चुनावों में लोगों ने सही फैसला लिया होता, तो आज सुजानपुर का चेहरा ही कुछ और होता। राजनीतिक जीवन की झलक सांझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा में था तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का राइट हैंड था और अब जब मैं कांग्रेस में हूं तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का राइट हैंड हूं। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू उनके सभी कार्यों को प्राथमिकता से मंजूरी देते हैं, जो उनके लिए सम्मान की बात है।