Edited By kirti, Updated: 09 Sep, 2019 04:22 PM
![minister mahendra singh thakur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_9image_16_21_574988610hh-ll.jpg)
सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को टीसीपी में शामिल करने और शामिल करने पर आपत्ति दर्ज करने के लिए मंगलवार को सिंचाई एवं जनस्वास्थय मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जन सुनवाई करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी(ना.) राहुल चौहान...
सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुंदरनगर और नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को टीसीपी में शामिल करने और शामिल करने पर आपत्ति दर्ज करने के लिए मंगलवार को सिंचाई एवं जनस्वास्थय मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर जन सुनवाई करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी(ना.) राहुल चौहान ने बताया सिंचाई एवं जन स्वास्थय मंत्री सबसे पहले नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत सीसे स्कूल कनैड में दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत महादेव, चौक, कनैड, जुगाहन व भौर को टाउन एंडी कंट्री प्लानिंग एक्ट 1977 के तहत टीसीपी में शामिल करने और इससे बाहर करने पर जन सुनवाई करेंगे।
जिसके उपरांत वह दोपहर 2 बजे सुंदरनगर के लोक निर्माण विश्राम गृह में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत कपाही, अरठी, चमुखा और कलौहड को टीसीपी में शामिल करने और इसे बाहर करने पर लोगों की सुनवाई व सुझाव लेंगे। उन्होंने बताया सिंचाई एवं जनस्वास्थय मंत्री के साथ इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल व विनोद कुमार भी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। उपमंडलाधिकारी(ना.) ने सभी ग्रामीणों से इस जन सुनवाई में बढ़चढ़ कर शिरकत करने का आहवान किया है।