Edited By Vijay, Updated: 23 Mar, 2025 01:00 PM

मेरठ के चर्चित सौरव मर्डर केस के हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हिमाचल आए। सौरव की पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मणिकर्ण, कुल्लू, मनाली, शिमला सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में घूमी...
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): मेरठ के चर्चित सौरव मर्डर केस के हत्यारोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हिमाचल आए। सौरव की पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मणिकर्ण, कुल्लू, मनाली, शिमला सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में घूमी। दोनों ने यहां की शांत वादियों में जश्न मनाया और होली के मौके पर मणिकर्ण में खूब झूमे। सौरव की निर्मम हत्या के बाद दोनों ने उसकी लाश को ड्रम में रख दिया था और ड्रम को सीमैंट से चुनवा दिया ताकि लाश किसी को मिल न सके। बच्ची की निशानदेही पर सौरव की लाश की बरामदगी हो सकी। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि मेरठ हत्याकांड के दोनों आरोपी कुल्लू जिला में घूमे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए यहां आती है तो कुल्लू पुलिस द्वारा सहयोग किया जाएगा। लोगों से पुलिस की अपील है कि संदिग्धों के बारे में पुलिस को सूचित करें।
पहले भी हिमाचल में शरण ले चुके हैं कई अपराधी
पहले भी कई बार अपराधियों ने हिमाचल को शरण स्थल के रूप में इस्तेमाल किया है। हिमाचल में कुछ वर्ष पहले आतंकी जमीन अहमद वानी और उसके साथियों को कांगड़ा जिला में धर्मशाला के पास सिद्धवाड़ी इलाके से धरा गया था। ये खनियारा में पत्थर निकालने का काम कर रहे थे। कुल्लू जिला के बंजार में एक चर्च से आतंकी आबिद खान को स्थानीय पुलिस की मदद से एटीएस ने गिरफ्तार किया था। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को भी बाद में गिरफ्तार किया गया था जो हिमाचल में इसराइली ठिकानों की टोह लेने आया था और कसोल में एक कैंपिंग के टैंट में रहा था। उसने धर्मशाला में भी रैकी की थी। दक्षिणी भारत में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद एक साधु को पुलिस ने सोलन के कसौली से पकड़ा था। कुछ महीने पहले हरियाणा के 3 युवकों ने रसोल के पास एक महिला की हत्या कर दी थी, जबकि उसके पति को जान से मारने की कोशिश की थी। अब सौरव की निर्मम हत्या की आरोपी उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने भी कुछ समय छिपने व मौज-मस्ती करने के लिए हिमाचल का रुख किया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here