Edited By prashant sharma, Updated: 12 Oct, 2020 11:54 AM
श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने से मंदिर मार्ग पर बसे दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे।
कांगड़ा (अविनाश) : श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने से मंदिर मार्ग पर बसे दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। रविवार को मंदिर में अन्य राज्यों तथा स्थानीय लोगों सहित 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इनमें 800 से अधिक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब से पहुंचे। 200 से अधिक श्रद्धालु स्थानीय एवं हिमाचल के अन्य क्षेत्रों से पहुंचे थे। मंदिर परिसर में कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए तथा यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने परिक्रमा करने पर रोक जारी रखी है। मंदिर में लंगर के आयोजन पर भी आगामी आदेश पर रोक बरकरार रहेगी। वही मंदिर बाजार में भी सारा दिन श्रद्धालुओं की काफी रौनक रही। यात्रियों को खरीददारी करते देखा गया, जिससे मंदिर बाजार में काफी अरसे से मंदी झेल रहे दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।