Edited By Vijay, Updated: 11 Jan, 2026 07:31 PM

कुल्लू जिले के बंजार के बाद अब मंडी जिले में भी अग्निकांड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार को उपमंडल बालीचौकी की ग्राम पंचायत बूंगजहलगाड़ के शिधारी गांव में भी आग की घटना हुई है...
बालीचौकी (फरेंद्र): कुल्लू जिले के बंजार के बाद अब मंडी जिले में भी अग्निकांड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार को उपमंडल बालीचौकी की ग्राम पंचायत बूंगजहलगाड़ के शिधारी गांव में भी आग की घटना हुई है, जिसमें 8 भाइयों का संयुक्त दोमंजिला छानका जलकर राख के ढेर में तबदील हो गया, जबकि एक वार्ड सदस्य उत्तम राम के घर को भी आंशिक नुक्सान पहुंचा है।
इस घटना में पीड़ितों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। हालांकि आग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीणों ने दोपहर बाद छानके से धुंआ निकलता देखा, जिसकी सूचना संबंधित परिवार को दी। ग्रामीण खुद घटनास्थल की ओर दौड़े और अग्निशमन विभाग लारजी और स्थानीय प्रशासन को अग्निकांड की सूचना दी।
लकड़ी के दोमंजिला छानके में सूखा घास अधिक होने से आग तेजी से बढ़ गई। जिसको देख आसपास के लोगों ने अपने घरों को खाली कर दिया। इस दौरान गांव में 3 घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। ग्रामीण पाइप और बाल्टियों के माध्यम से आग को बुझाने के लिए डट गए, लेकिन आग की लपटों ने विकराल स्वरूप धारण किया। इसके बाद ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के टैंक से पाइपलाइन जोड़ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। हलका पटवारी ने नुक्सान की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उधर, तहसीलदार बालीचौकी निधि सकलानी ने बताया है कि पीड़ितों को प्रशासन की ओर से राहत राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में दोमंजिला घास का छानका जलकर राख हुआ है। इसमें कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।