Kangra: बिजली ठेकेदार की लेबर को लगा करंट, विभाग ने दी फौरी राहत

Edited By Kuldeep, Updated: 19 Apr, 2025 11:15 PM

maranda electricity contractor labour current

उपमंडल की गुग्गा सलोह पंचायत में एक प्राइवेट ठेकेदार की लेबर के एक कर्मचारी को इतनी जोर का करंट लगा कि वो कुछ समय के लिए पोल से ही चिपका रहा अगर साथ काम कर रहे लोग तुरंत बिजली की लाइन न काटते तो दर्दनाक हादसा हो सकता था।

मारंडा (गोपाल): उपमंडल की गुग्गा सलोह पंचायत में एक प्राइवेट ठेकेदार की लेबर के एक कर्मचारी को इतनी जोर का करंट लगा कि वो कुछ समय के लिए पोल से ही चिपका रहा अगर साथ काम कर रहे लोग तुरंत बिजली की लाइन न काटते तो दर्दनाक हादसा हो सकता था। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों आए तूफान के कारण लगभग कई जगहों की बिजली आपूर्ति बाधित थी जिसको दुरुस्त करने के लिए विभाग के कर्मचारी और ठेकेदार दिन-रात जुटे हुए थे कि सलोह पंचायत में जब एक ठेकेदार का कर्मचारी बिजली की तारों को जोड़ने हेतु जैसे ही पोल पर चढ़ा तो कुछ सेकैंड तक वो करंट के कारण पोल से चिपका रहा। मगर उसके साथ काम कर रहे साथियों ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत लाइन काट दी और अपने साथी की जान बचा ली।

मामले की जानकारी देते एसडीओ मारंडा अभय राज ने बताया कि उक्त उपभोक्ता ने बिजली विभाग के लाइनमैन से सांठ-गांठ करके अपने घर के दो बिजली के मीटरों की सप्लाई दो अलग-अलग ट्रांसफार्मर से ली हुई थी जबकि विभाग द्वारा सख्ती से उक्त उपभोक्ता को एक ही ट्रांसफार्मर से सप्लाई लेने को बोला गया था, मगर विभाग के ही वहां पर तैनात लाइनमैन ने कुछ पैसों की खातिर अपना ईमान बेच कर दो अलग-अलग ट्रांसफार्मर से दोनों मीटरों को कनैक्शन दे दिया और बाकायदा चेंज ओवर भी लगा दिया। फिलहाल घायल व्यक्ति को फौरी राहत के तौर पर कुछ सहायता दे दी गई और संबंधित लाइनमैन के खिलाफ विभाग की तरफ एससी महोदय को लैटर भेज दिया गया है और जिस व्यक्ति ने बिजली विभाग की मर्जी के बिना सारा गड़बड़झाला किया था मामला दर्ज कर लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!