Edited By Kuldeep, Updated: 20 Nov, 2024 06:16 PM
विद्युत उपमंडल मारंडा के अंतर्गत बिजली चोरी को रोकने हेतु सहायक अभियंता अभयराज की अगुवाई में विद्युत बोर्ड के उड़नदस्ते ने सप्ताह में लगभग 50 घरों की जांच की, जिसके चलते अरला में 1, मनसिम्बल में 1 तथा दरंग में 1 उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा...
मारंडा (गोपाल): विद्युत उपमंडल मारंडा के अंतर्गत बिजली चोरी को रोकने हेतु सहायक अभियंता अभयराज की अगुवाई में विद्युत बोर्ड के उड़नदस्ते ने सप्ताह में लगभग 50 घरों की जांच की, जिसके चलते अरला में 1, मनसिम्बल में 1 तथा दरंग में 1 उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसके लिए इनसे कुल 2 लाख 4 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है।