Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jul, 2025 10:36 PM

सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने प्रदेश के पांच जिलों मंडी, कुल्लू, चम्बा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के महाविद्यालयों में अप्रैल माह में आयोजित बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है।
मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी ने प्रदेश के पांच जिलों मंडी, कुल्लू, चम्बा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के महाविद्यालयों में अप्रैल माह में आयोजित बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। बीएससी मैडीकल का परीक्षा परिणाम 94.51 प्रतिशत रहा जबकि नाॅन मैडीकल का परीक्षा परिणाम 80.76 प्रतिशत रहा। मैडीकल के परीक्षा परिणाम की मैरिट में तीनों लड़कियों ने स्थान प्राप्त किया है। जबकि नाॅन मैडीकल की मैरिट सूची में एक छात्रा और 2 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है।
परीक्षा नियंत्रक डा. सुनील वर्मा ने बताया कि अप्रैल-मई में आयोजित वार्षिक परीक्षाओं में बी.एससी. मैडीकल में वल्लभ कालेज मंडी की स्मृति ठाकुर ने 9.74 सीजीपीए स्कोर के साथ प्रथम एवं एमसीए डीएवी कांगड़ा की शाहीन चौधरी और सैजल शर्मा ने 9.52 व 9.51 सीजीपीए स्कोर के साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बीएससी नॉन-मैडीकल में एमसीए डीएवी कांगड़ा की शाइना शर्मा ने 9.56 सीजीपीए स्कोर के साथ प्रथम एवं गवर्नमैंट कालेज धर्मशाला के करण कुमार ने 9.45 स्कोर के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया और 9.44 एमसीए डीएवी के साथ एमसीए डीएवी कांगड़ा के अक्ष तृतीय स्थान पर रहे।
उन्होंने बताया कि बी.एससी. मैडीकल में 838 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 789 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 47 की रि-अपीयर आई है। नाॅन मैडीकल की परीक्षा में 1596 विद्यार्थी बैठे थे। इसमें से 1282 पास हुए और 307 की रि-अपीयर आई है। परीक्षा परिणाम सभी स्टूडैंट की लॉगिन आई.डी. में अपलोड कर दिया गया है। संबंधित विद्यार्थी अपनी लॉगिन आईडी से अपना रिजल्ट डाऊनलोड कर सकते हैं। सरदार पटेल विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा के प्रयासों से बीएससी तृतीय वर्ष के उन सभी छात्रों, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग में हिस्सा लेना था उन्हें कोई कठिनाई नहीं हुई।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफैसर ललित कुमार अवस्थी ने परीक्षा शाखा की टीम के परिश्रम को सराहा है तथा सभी सफल छात्रों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सरदार पटेल विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा प्रयास कर रही है की बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट भी शीघ्र घोषित किया जाए।