Edited By Jyoti M, Updated: 02 Jan, 2026 04:35 PM

सुंदरनगर के भोजपुर बाजार निवासी 24 वर्षीय युवा अनमोल शर्मा का थाईलैंड में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार अनमोल थाईलैंड में एक होटल में शैफ के रूप में कार्यरत था और गत माह दादा के निधन के बाद वह कुछ दिन पहले ही थाईलैंड अपने काम पर लौटा था।
सुंदरनगर, (सोढी): सुंदरनगर के भोजपुर बाजार निवासी 24 वर्षीय युवा अनमोल शर्मा का थाईलैंड में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार अनमोल थाईलैंड में एक होटल में शैफ के रूप में कार्यरत था और गत माह दादा के निधन के बाद वह कुछ दिन पहले ही थाईलैंड अपने काम पर लौटा था। थाइलैंड पहुंचने के बाद वह अस्वस्थ हो गया और उसका देहांत हो गया।
अनमोल शर्मा का पार्थिव शरीर थाईलैंड से सुंदरनगर लाया गया, जिसके बाद चांदपुर स्थित मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अनमोल शर्मा के निधन के चलते भोजपुर बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बता दें कि अनमोल के पिता विवेक शर्मा भोजपुर बाजार में रैडीमेड कपड़ों के कारोबारी हैं।