Edited By Kuldeep, Updated: 03 Nov, 2025 07:29 PM

डैहर पावर हाऊस की टरबाइन के रखरखाव कार्य के चलते बग्गी टनल में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे पंडोह जलाशय का जलस्तर बढ़ गया है।
मंडी (ब्यूरो): डैहर पावर हाऊस की टरबाइन के रखरखाव कार्य के चलते बग्गी टनल में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे पंडोह जलाशय का जलस्तर बढ़ गया है। विद्युत एवं यांत्रिक डिवीजन ब.बीएमबी पंडोह के अधिशाषी अभियंता संतोष राणा ने बताया कि वर्तमान में जलाशय का स्तर 2,933 फुट तक पहुंच गया है। जैसे ही जलस्तर 2,935 फुट तक पहुंचेगा, बांध की सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त जल को ब्यास नदी में छोड़ा जाएगा। इस कारण पंडोह बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं। संतोष राणा ने मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों के प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि वे समय रहते लोगों को सचेत करें तथा ब्यास नदी किनारे आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त कदम उठाएं।