Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jan, 2025 10:54 PM
नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
मंडी (विशाल): नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने बताया कि परीक्षा में भाग ले रहे बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ 8 फरवरी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र व आधार कार्ड के साथ हाजिर हों। परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाऊनलोड होने शुरू हो गए हैं।