Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 28 Jul, 2021 09:33 AM

मंडी-कुल्लू- मनाली वाया औट सड़क मार्ग लगातार भारी बारिश के कारण 3 जगहों पर बाधित हुआ गया है
मंडी (रजनीश) : मंडी-कुल्लू- मनाली वाया औट सड़क मार्ग लगातार भारी बारिश के कारण 3 जगहों पर बाधित हुआ गया है। कुल्लू के लिए आने और जाने बाले वैकल्पिक कटौला सड़क भी बाधित है। इस सड़क मार्ग पर सफर न करने की सलाह दी गई है। मंडी शहर के विक्टोरिया पुल के पास गाड़ी से मंडी जोगिंदर नगर एनएच पर पत्थर गिरे है। लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके कारण नदियों नालों में जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। कटौला सड़क भी बाधित है, फिलहाल सफर न करने की सलाह दी जाती है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने भूस्खलन के कारण बंद हुए सड़क मार्ग को बहाल करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दे दिए है।