Mandi: दो मंजिला स्लेटपोस मकान में लगी आग, घर सहित सारा सामान जलकर राख

Edited By Jyoti M, Updated: 29 May, 2025 05:14 PM

mandi fire broke out in a two storey slate house

उपमंडल सरकाघाट की तहसील बल्द्वाड़ा में वीरवार सुबह एक दो मंजिला स्लेटपोस मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा मकान आग की लपटों में समा गया । इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, इस मकान में रहने वाले एक ही परिवार के नौ...

बल्द्वाड़ा (नि.स.) : उपमंडल सरकाघाट की तहसील बल्द्वाड़ा में वीरवार सुबह एक दो मंजिला स्लेटपोस मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा मकान आग की लपटों में समा गया । इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, इस मकान में रहने वाले एक ही परिवार के नौ लोग बेघर हो गए। आग लगने की सुचना पाकर फायर ब्रिगेड, पुलिस थाना हटली के थाना प्रभारी बृज लाल शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्द्वाड़ा की ग्राम पंचायत कोट के धुरखडी गांव में वीरवार सुबह 10 बजे के करीब एक घर में आग लग गई। धुरखडी गांव के वार्ड सदस्य राज पाल ने बताया कि दो मंजिला मकान, जिसमें चार कमरे स्लेटपोस आग लगने से जलकर राख हो गये है। इस मकान में दो भाई और बूढी माँ सयुंक्त रूप से रहते थे। अचानक उसमें आग लग गई । जिससे मकान सहित अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया । यह घर गांव धुरखडी की अति देवी (69) पत्नी स्व. अमीं चंद,नरेंद्र कुमार और देवराज का था। नरेंद्र कुमार ग्राम पंचायत कोट के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।

वार्ड सदस्य राज पाल ने बताया कि आग लगने के समय घर के सभी सदस्य अपने रोजमर्रा के कार्यो में लगे हुए थे। आग लगने की खबर पाकर ग्रामीण घटना स्थल की और भागे परन्तु आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर का सारा सामान पलभर में ही जलकर राख हो गया। घर में रखे हुए कपड़े, बर्तन और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है । प्रशासन की तरफ से तहसीलदार बल्द्वाडा प्रवीण शर्मा और हल्का पटवारी सचिन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को चार तिरपाल और दस हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!