Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2025 10:31 PM

जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर के रियूर गांव में शरारती तत्वों द्वारा की गई एक बर्बरतापूर्ण घटना सामने आई है। बड़ी बेरहमी से 4 बेसहारा बैलों को खाई में धकेल दिया गया।
मंडी (रजनीश): जिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर के रियूर गांव में शरारती तत्वों द्वारा की गई एक बर्बरतापूर्ण घटना सामने आई है। बड़ी बेरहमी से 4 बेसहारा बैलों को खाई में धकेल दिया गया। दर्द से रंभाते बैलों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें खाई से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल पशुओं को प्राथमिक उपचार दिया। रियूर गांव के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की क्रूरतापूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।