पांगी के धरवास में व्यक्ति का गला कटा, हैलीकॉप्टर से आईजीएमसी किया रैस्क्यू

Edited By Vijay, Updated: 14 Feb, 2023 06:49 PM

man s throat cut off due to sheet in dharwas

जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की धरवास पंचायत में एक व्यक्ति का गला कट गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोमवार देर शाम को देवेंद्र लाल पुत्र चंडीदास निवासी धरवास अपने घर के समीप काम कर रहा था।

पांगी (वीरू): जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की धरवास पंचायत में एक व्यक्ति का गला कट गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सोमवार देर शाम को देवेंद्र लाल पुत्र चंडीदास निवासी धरवास अपने घर के समीप काम कर रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और घर के साथ लगाई गई चादर के साथ उसका गला कट गया। उसका आधा गला धड़ से अलग हो चुका है। परिजनों ने समय रहते ही उसे तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किलाड़ पहुंचाया, जहां पर डाॅक्टरों द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और तुरंत आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया।

विधायक के आग्रह पर सीएम ने उपलब्ध करवाया हैलीकॉप्टर
भरमौर-पांगी के विधायक डाॅक्टर जनक राज ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह कर पांगी घाटी के लिए आपातकाल हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करवाई। करीब 12 बजे मरीज को आईजीएमसी शिमला के लिए रैस्क्यू किया गया है, जहां पर अब उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हुए हैं। नागरिक अस्पताल पांगी के एमएस सर्जन डाॅक्टर विशाल ने बताया कि सोमवार शाम तकरीबन 7 बजे व्यक्ति को गंभीर हालात में भर्ती किया गया था लेकिन मरीज की हालत खराब होने की वजह से उसे घाटी से रैफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसकी श्वास नली कट गई है, जिसके उपचार के लिए ईएनटी विशेषज्ञ के पास आगामी उपचार के लिए रैफर किया गया है।

16 घंटे बाद पांगी पहुंचा हैलीकाप्टर
शिमला से मरीज को रैस्क्यू करने के लिए 16 घंटे बाद हैलीकॉप्टर पांगी पहुंचा। पांगी के नागरिक अस्पताल से मरीज को मंगलवार शाम को करीब 8 बजे तक रैफर कर दिया गया था। सोमवार सुबह हैलीकॉप्टर की अनुमति मिलते ही मरीज को 12 बजे रैस्क्यू किया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

286/10

49.4

Australia

352/7

50.0

India need 67 runs to win from 2 balls

RR 5.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!