Edited By Vijay, Updated: 22 Jul, 2021 07:25 PM

लाहौल-स्पीति जिले में हुई 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। चंद्रताल झील में मनाली के जगतसुख गांव का व्यक्ति डूब गया जबकि काजा में एक पर्यटक की मौत हो गई है। चंद्रताल झील में डूबे व्यक्ति की पहचान राहुल ठाकुर (40) पुत्र लोत राम निवासी...
मनाली (ब्यूरो): लाहौल-स्पीति जिले में हुई 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। चंद्रताल झील में मनाली के जगतसुख गांव का व्यक्ति डूब गया जबकि काजा में एक पर्यटक की मौत हो गई है। चंद्रताल झील में डूबे व्यक्ति की पहचान राहुल ठाकुर (40) पुत्र लोत राम निवासी जगतसुख के रूप में हुई है। शव को निकालने के लिए काजा से रैस्क्यू टीम रवाना हो गई है। दूसरी घटना काजा में हुई है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात को कर्नाटक के पर्यटक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। मृतक की पहचान शंकर भार्गव पुत्र एचपी शिव शंकर दक्षिण बेंगलुरु कर्नाटक के रूप में हुई है। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मनाली के जगतसुख निवासी की मौत झील में डूबने से हुई है जबकि कर्नाटक के पर्यटक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।