Shimla: चलती गाड़ी से बाहर लटक कर Reel बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

Edited By Vijay, Updated: 31 Jul, 2024 12:50 PM

making reel while hanging out of moving vehicle police taught lesson like this

शिमला में पर्यटकों द्वारा नियमों की अनदेखी की घटना एक बार फिर सामने आई है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की चलती गाड़ी से आधा बाहर लटक कर सोशल मीडिया रील बना रही है...

शिमला: शिमला में पर्यटकों द्वारा नियमों की अनदेखी की घटना एक बार फिर सामने आई है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की चलती गाड़ी से आधा बाहर लटक कर सोशल मीडिया रील बना रही है, जबकि गाड़ी की पिछली सीट पर एक लड़का इसे रिकॉर्ड कर रहा है। यह वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया जब हरियाणा के कुछ युवक-युवतियां गाड़ी में शिमला से छराबड़ा की ओर जा रहे थे और एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान युवती के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती थी।  इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। शिमला पुलिस ने गाड़ी के मालिक का मोटर वाहन अधिनियम की धारा-184 के तहत 2500 रुपए का चालान  किया है। इसके अलावा गाड़ी चला रहे ड्राइवर का लाइसैंस भी सस्पैंड कर दिया गया है।

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि हिमाचल आने वाले पर्यटकों का स्वागत है लेकिन पुलिस किसी भी सूरत में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने पर्यटकों से अपील की है कि हिमाचल प्रदेश की यात्रा के दौरान वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें। इस घटना से पहले भी हिमाचल प्रदेश में इसी तरह के नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आते रहे हैं। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!