शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी पत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ शिमला शहर के लोगों के साथ बुधवार शाम अपने आधिकारिक निवास ओकओवर शिमला में लोहड़ी मनाई। ओकओवर में सभी क्षेत्रों के लोग पहुंचे और लोहड़ी के इस शुभ त्यौहार पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने लोहड़ी पर्व के अवसर पर राज्य के लोगों को भी बधाई दी और कामना की है कि यह त्यौहार उनके जीवन में प्रगति और समृद्धि लाए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को गुड़, रेवड़ी, गज्जक भी बांटे। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, जनजातीय विकास मंत्री मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, मेयर शिमला नगर निगम सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेंद्र चौहान, महासचिव राज्य बाल कल्याण पायल वैद्य, पार्षद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोटिघाट के कलावन नाले में मिला नर कंकाल, पुलिस जांच में जुटी
NEXT STORY