Edited By Jyoti M, Updated: 20 May, 2025 10:23 AM

कुल्लू जिले के तेलंग गांव के पास एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ आसमानी बिजली गिरने से एक भेड़ पालक और उसकी एक भेड़ की जान चली गई। मृतक की पहचान भोले राम के रूप में हुई है, जो अपने गांव से लगभग 9 किलोमीटर दूर जंगल में अपनी भेड़-बकरियों को चराने...
कुल्लू (दिलीप)। कुल्लू जिले के तेलंग गांव के पास एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ आसमानी बिजली गिरने से एक भेड़ पालक और उसकी एक भेड़ की जान चली गई। मृतक की पहचान भोले राम के रूप में हुई है, जो अपने गांव से लगभग 9 किलोमीटर दूर जंगल में अपनी भेड़-बकरियों को चराने गए थे।
सोमवार की सुबह अचानक मौसम खराब हो गया और देखते ही देखते आसमान से बिजली गिर पड़ी। दुर्भाग्यवश, भोले राम और उनकी एक भेड़ इस बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी अन्य भेड़ पालकों ने गांव वालों और भोले राम के परिवार को दी। खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। ग्रामीणों की सहायता से भोले राम के शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया और फिर उसे आगे की प्रक्रिया के लिए परिवार के सदस्यों को सौंप दिया।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर खराब मौसम में खुले में काम करने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि ऐसे मौसम में लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं। भोले राम के परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर है।