Edited By Jyoti M, Updated: 11 Dec, 2025 10:43 AM

झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के वार्ड नंबर-1 में शाम करीब साढ़े 4 बजे उस वक्त दहशत फैल गई जब एक तेंदुए ने मनोहर लाल पुत्र दीप सिंह के घर के पास बकरियों पर हमला बोल दिया। मनोहर लाल की 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी ने शाम 4 बजे बकरियों...
झंडूता, (नि.स.): झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के वार्ड नंबर-1 में शाम करीब साढ़े 4 बजे उस वक्त दहशत फैल गई जब एक तेंदुए ने मनोहर लाल पुत्र दीप सिंह के घर के पास बकरियों पर हमला बोल दिया। मनोहर लाल की 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी ने शाम 4 बजे बकरियों को चरने के लिए घर के पास छोड़ा था।
इसी दौरान अचानक तेंदुआ बकरियों पर टूट पड़ा और एक बकरी को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जब लड़की ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो तेंदुए ने उस पर भी झपट्टा मारने की कोशिश की।
इसके बावजूद लड़की ने हार नहीं मानी और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए। शोर सुनते ही तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत है। लोग अपने मवेशियों को बाहर छोड़ने और छोटे बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग और जिला प्रशासन से तुरंत तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।