Edited By Kuldeep, Updated: 20 Aug, 2024 03:29 PM
जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर में नगर परिषद कुल्लू द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
कुल्लू (दिलीप): जिला मुख्यालय स्थित ढालपुर में नगर परिषद कुल्लू द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसमें नगर परिषद तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव की अध्यक्षता में नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए डिमार्केशन कर दुकानदारों को आने वाले रविवार तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। ढालपुर बाजार में डिमार्केशन कर पीले निशान लगाए। ईओ नगर परिषद एवं तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में जगह-जगह दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। बाजार में अग्निशमन विभाग के वाहन एमरजैंसी में सेवा देने के लिए दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू की तरफ से जगह-जगह पर निशानदेही कर अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ढालपुर मैदान के चारों तरफ 2015 में जो बेंडिंग जोन घोषित किया गया था।
उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान के चारों तरफ नगर परिषद कुल्लू के द्वारा साफ-सफाई कर लोगों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ढालपुर चौक के आसपास डिमार्केशन कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे किसी तरह के हादसे न हों इसके लिए नगर परिषद कुल्लू पूरे नगर परिषद एरिया में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में सभी अतिक्रमण हटाएं अन्यथा नगर परिषद कुल्लू दुकानदारों के खिलाफ या घर मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर व साफ-सुथरा व्यवस्थित बनाने के लिए नगर परिषद के द्वारा पिछले एक डेढ़ महीने से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 3 महीने तक नगर परिषद कुल्लू वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 11 तक सभी जगह पर सड़क किनारे और रास्तों में अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी।